BONDI BEACH SHOOTING | सिडनी के बोंडी बीच पर गोलीबारी, हनुक्का कार्यक्रम में 12 की मौत

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित मशहूर बोंडी बीच पर हनुक्का (चानुक्का) कार्यक्रम के दौरान हुई गोलीबारी में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यहूदी समुदाय के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई इस ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। कार्यक्रम में करीब 2 हजार लोग मौजूद थे। पुलिस ने पहले ही दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक की जांबाजी दिखी, जिसने एक शूटर से बंदूक छीनने की कोशिश कर कई लोगों की जान बचाई। हालांकि दूसरे हमलावर की ओर से फायरिंग जारी रही।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि यह देश को झकझोर देने वाली घटना है। वहीं, इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री नाफ्ताली बेनेट ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है और यहूदी समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
पुलिस का कहना है कि हमले के मकसद की जांच की जा रही है। यह साफ नहीं है कि यह आतंकी हमला था या किसी अन्य साजिश का हिस्सा। जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।



