chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | महासमुंद के नए कप्तान बने IPS प्रभात कुमार

रायपुर। राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईपीएस प्रभात कुमार को महासमुंद जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। प्रभात कुमार 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
वहीं, आईपीएस आशुतोष सिंह को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में पदस्थापना के लिए राज्य सेवा से रिलिव कर दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
सरकार के इस फैसले के बाद महासमुंद जिले में कानून-व्यवस्था की कमान अब प्रभात कुमार के हाथों में होगी। उनके कार्यभार संभालने के बाद जिले में पुलिस प्रशासन को और मजबूत करने की उम्मीद जताई जा रही है।




