छत्तीसगढ़

फैनी तूफान ने छत्तीसगढ़ में तबाही मचायी, देखे वीडियो

आंधी की वजह से कई घरों की खिड़की दरवाजों में लगे शीशे भी टुटे

रायपुर। फैनी तूफान ने छत्तीसगढ़ में भी खूब तबाही मचायी है। शाम में तूफान के साथ हुई जोरदार बारिश हुई। राजधानी रायपुर में आधी के साथ जोरदार बारिश भी हुई। कहीं पेड़ उखड़ गये, तो कहीं बैनर पोस्टर हवा में उड़ गये। तूफान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आंधी की वजह से कई घरों की खिड़की दरवाजों में लगे शीशे भी चकनाचूर हो गये।

रायपुर के शंकरनगर चौक, लोधीपारा चौक, शास्त्रीबाजार, गोल बाजार इलाकों में कई दुकानों के सामने तेज आंधी में तितर-बितर हो गया। कई दुकानों के एडवेस्टस, होर्डिंग भी हवा में उड़ गये, हालांकि कहीं से अभी कोई अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं आयी है।
मौसम विभाग के मुताबिक करीब 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से छत्तीसगढ़ में भी हवाएं चली। हालांकि इस तरह की आशंकाएं पहले से ही थी जोरदार तूफान से खूब तबाही मच सकतीहै। हालांकि करीब पहले दौर में करीब एक घंटे तक आधी-तूफान के साथ बारिश हुई। हालांकि कल तक रूक-रूककर प्रदेश में बारिश की संभावना जतायी गयी है। वहीं औसम से मध्यम रफ्तार से साथ हवाएं भी चलती रहेगी।
आज सुबह ही फैनी तूफान उड़ीसा के तट से टकराया था, जिसके बाद अब उसका केंद्र बंगाल की खाड़ी होते हुए बांग्लादेश की तरफ से मुड़ जाने की है।

Related Articles

Back to top button