छत्तीसगढ़

एसईसीएल को बेस्ट एचआर आर्गनाईजोन टू वर्क अवार्ड

बिलासपुर। एसईसीएल को 15 फरवरी को ग्लोबल एचआर एक्सीलेंस श्रेणी में बेस्ट एचआर आर्गनाईãजोन टू वर्क अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड मुंबई में स्थित हॉटल ताज लैंड्स एडं में आयोजित वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस में प्रदान किया गया। यह अवार्ड एसईसीएल की ओर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सोहागपुर वाई अरूण राव एवं सहायक प्रबंधक एचआर निदेशक कार्मिक सचिवालय सुधानु शेखर ने ग्रहण किया।
एसईसीएल को यह पुरस्कार एचआर के क्षेत्र में कंपनी द्बारा किये जा रहे प्रयासांे एवं कर्मियों को उपलब्ध सेवा सुविधाओं आदि को दृष्टिगत कर प्रदान किये जाते हैं। विदित हो कि हाल के वष्रों में एसईसीएल ने एचआर के क्षेत्र में कई प्रयास किये हैं । इनमें भारत सरकार के कोल विकास योजना के तहत एप्रेन्टिस एक्ट के प्रावधानों के अधीन ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं का नियोजन, एसईसीएल के चिकित्सालयों में चिकित्सकीय सुविधा का विस्तार किया जाना, सीएसआर के तहत वावर्ती क्षेत्रों में सम्पन्न कराए गए । विभिन्न कल्याणकारी कार्यों व एसईसीएल में कार्यरत कर्मियों के लिए डिसेंट हाउसिंग के तहत कॉलोनियों के आवासों का जिण्रोद्घार आदि शामिल हैं। मानव संसाधन एचआर के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हस्तियों और विशेषज्ञों के निर्णायक मंडल ने इस सम्मान हेतु एकमत से इस अवार्ड हेतु एसईसीएल के नाम का चयन किया।

Related Articles

Back to top button