छत्तीसगढ़राजनीती

जोगी के कहने से भाजपा में गए रामदयाल :बघेल

जाने वाली है भाजपा की सत्ता

बिलासपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके के पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा कि उन्होंने जोगी के कहने से कांग्रेस ज्वाइन की और जोगी के कहने से ही कांग्रेसी छोड़ कर भाजपा में चले गए। बघेल ने कहा कि 2003 की पुनरावृत्ति हो रही है। उस समय भी दल बदल हुआ था और अभी भी दल बदल हो रहा है ।उस समय जग्गी हत्याकांड हुआ था इस समय रिंकु खनूजा की हत्या हुई है ।जनता यह सब देख रही है। बघेल ने कहा कि रामदयाल के जाने का मतलब है कि भाजपा 2018 में जाने वाली है ।पालीताना खार सीट पर गोंगपा से समझौता को लेकर नाराजगी के उइके के आरोप पर उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि हमारे कार्यकारी अध्यक्ष की सीट नहीं दे सकते ।इसलिए इस आरोप का कोई मतलब नहीं है। श्री बघेल ने कहा कि प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। घोषणा आलाकमान द्वारा की जाएगी। जोगी कांग्रेस और बसपा की सभा में उमड़ी भारी भीड़ को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मायावती के कार्यक्रम में हमेशा भीड़ रहती है ।पूरे प्रदेश से भीड़ इकट्ठा की जाती है। इसका चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गोंडवाना से अभी बातचीत चल रही है ।कोई निर्णय नहीं हुआ है उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर आ रहे हैं। वह यहां बड़ी रैली को संबोधित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button