छत्तीसगढ़

जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान

कच्ची मुरूम की सड़क मार्ग को पक्की सड़क मार्ग के रूप में निर्माण कराने शासन दर शासन मांग कर रहे हैं।

मिथलेश साहु | बोरी नवांगाव पथरिया डोमा सहित दर्जनों गांव के लोग दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग से गांवों तक पहुंचने प्रमुख मार्ग पथरिया से अरसनारा कच्ची मुरूम की सड़क मार्ग को पक्की सड़क मार्ग के रूप में निर्माण कराने शासन दर शासन मांग कर रहे हैं। ऐसे मे से दर्जनों गांवों तक पहुंच मार्ग पर पक्की सड़क निर्माण जैसे बुनियादी सुविधा के लिए ग्रामीण प्रशासन से अपेक्षारत पक्की सड़क के रूप में निर्माण होने बाट जोहते हुए हताश बैठे हैं।
दुर्ग जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले इस अंचलों व गांवों का सुध लेने वाला भी कोई नहीं है जो आज भी बदहाल सड़क पर आवागमन हेतु मजबूर है। डोमा पथरिया-अरसनारा मार्ग दर्जनों गांव तक प्रमुख पहुंच मार्ग कच्ची मुरुम की है, जिसमें बने गड्ढों से आने वाले कई गांवों के ग्रामीण हताश व परेशान हैं। जहां यह कच्ची सड़क ग्रामीणों के लिए दिन ब दिन मुसीबत बनती जा रही है। इस कच्ची सड़क मार्ग पर बने गड्‌ढों के कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं। खासतौर पर बरसात के दिनों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button