जांजगीर चांपा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने शक्ति क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। आज जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मोतीलाल देवांगन, अकलतरा से चुन्नीलाल साहू, पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन ,जैजैपुर से डॉक्टर अनिल चंद्रा और चंद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामकुमार यादव ने भी नामांकन दाखिल किया इससे पहले नेता अपने समर्थकों के साथ रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट मोड़ तक पहुंचे यहां पहले बैरिकेट्स पर पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की और प्रत्याशियों को ही आगे जाने दिया, लेकिन उत्साही कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए और बैरिकेटडस तोड़कर आगे बढ़ने लगे। हालांकि इसके बाद दूसरे बैरिकेड्स पर बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को रोक दिया और डॉक्टर महंत के साथ सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थक लेकर कलेक्टोरेट की ओर बढ़े। डॉक्टर महंत ने सक्ती विधानसभा से अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान उनके साथ सक्ती रियासत के राजा और पूर्व मंत्री सुरेंद्र बहादुर सिंह भी उपस्थित थे।
Related Articles

International Yoga Day: राज्यभर में होंगे कार्यक्रम, राज्यपाल डेका रायपुर में, CM साय जशपुर में होंगे शामिल
3 hours ago

Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में खुलेगी नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, अमित शाह 22 जून को करेंगे भूमिपूजन
3 hours ago