पालीतानाखार के भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके के चुनाव प्रचार के दौरान लगभग 200 ग्रामीणों ने उन्हें घेर कर वाहनों में तोड़फोड़ कर दी ।इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अफसर जांच के लिए पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिरपुर पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्कार्पियो वाहन को घेर लिया और हंगामा करने लगे। साथ चल रहे वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है। बड़ी संख्या में लोग पाली थाने में एकत्र है और हंगामा हो रहा है। श्री उइके ने अपनी ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Check Also
Close