चिंतागुफा कैम्प से करीब 100 मीटर की दूरी पर ब्लास्ट होने से एक ग्रामीण के घुटने के नीचे का हिस्सा उड़ गया।उल्लेखनीय है कि कल चिंतलनार इलाके के तीम्मापुरम में भी खेत की मेढ़ पर कुछ इसी तरह का विस्फोट हुआ था जिसमें ग्रामीण की मौत हो गई थी। इन दोनों ही स्थानों पर नक्सलियों द्वारा विस्फोटक सामग्री बिछाया जाना माना जा रहा है।
Check Also
Close