भिलाई : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी और राज्य की रमन सिंह सरकार पर हमला बोला है | धान घोटाले का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां बड़ा घोटाला हुआ और डायरी मिलती है उसमें सीएम मैडम का नाम आता है उसमें मैडम कौन है इसकी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने अन्य कई मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना की| राहुल गांधी ने राफेल विमान खरीदी का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें बड़ा घोटाला हुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार कहते हुए कहा कि और चौकीदार चोर है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस दिन भी सीबीआई जांच होगी उस दिन इस मामले में चौकीदार को जेल होगी और अनिल अंबानी का मामला उजागर हाे जाएगा साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सभी का कर्जा माफ करने की बात राहुल गांधी ने कही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हजारों पद खाली हैं ।कांग्रेस की सरकार बनते ही उन सभी भर दिया जाएगा।
Related Articles
Check Also
Close