रायपुर। पूर्व मंत्री एवं रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण शर्मा ने आज सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रदेश में शराब का कारोबार सरकार के नियंत्रण में है तो चुनाव के दौरान साढ़े तेरह लाख की शराब कैसे जब्त हो गई। आज राजीव भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए शर्मा ने सवाल उठाया कि इतनी भारी मात्रा में शराब आई कहां से। क्या कोई केस पकड़ा गया। तेरह करोड़ नगद जब्त हुए, आखिर इतने पैसे कहां से आए। इन मामलों में किसी के खिलाफ यदि जुर्म कायम हुआ तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, इन सारे सवालों के जवाब सामने आने चाहिए। भाजपा अफवाह फैला रही है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र और उसकी करनी में अंतर है। घोषणा पत्र में जो भी वादे हैं उससे कांग्रेस कभी पीछे नहीं हटेगी।
Related Articles
Check Also
Close