नेशनल

UP: कैबिनेट का फैसला: अटल के नाम पर राज्य में बनेगी मेडिकल यूनिवर्सिटी

सरकारी व निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों को एक छतरी के नीचे लाने के लिए योगी सरकार राज्य में चिकित्सा विश्वविद्यालय खोलने जा रही है। इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय होगा। कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय विधेयक 2018 के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश में मौजूदा समय 13 राजकीय मेडिकल कॉलेज, 22 निजी मेडिकल कॉलेज, दो गैर स्वायत्तशासी संस्थान और दो स्वायत्तशासी संस्थान के साथ 17 निजी डेंटल कॉलेज चल रहे हैं। ये राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से यह संबद्ध हैं। इसके अलावा प्रदेश में 14 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, डेंटल कॉलेजों, नर्सिंग और पैरा मेडिकल के डिग्री कोर्स चलाने वाले कॉलेजों में एक समान पाठ्यक्रम और शैक्षिक कैलेंडर लागू होना चाहिए। इन कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा को पारदर्शी बनाने, उच्चकोटि की चिकित्सा शिक्षा और हेल्थ केयर सुविधान देने, एकल विश्वविद्यालय से संबद्धता प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना करने का फैसला किया गया है। सरकार का मानना है कि विवि की स्थापना के बाद निजी कॉलेजों की मनमानी पर रोक लगेगी।

Related Articles

Back to top button