नेशनलराजनीती

मध्य प्रदेश में BJP की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बसपा के समर्थन के बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। वहीं प्रदेश में बीजेपी के 15 साल के शासन का अंत हो गया है। बीजेपी की इस हार के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने इस्तीफे की पेशकश की है। उधर, मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। कौरव ने अपना इस्तीफा मध्य प्रदेश कानून विभाग के प्रमुख सचिव को भेजा है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह का इस्तीफा नामंज़ूर कर दिया है और उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए कहा है। मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव ने कहा था कि प्रदेश में सरकार बदलने के कारण मैंने मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। वर्ष 2017 में भाजपा सरकार ने उन्हें महाधिवक्ता नियुक्त किया था।

Related Articles

Back to top button