छत्तीसगढ़राजनीती

डॉ. महंत हो सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष

रायपुर। दिल्ली से मुख्यमंत्री के लिए भूपेश बघेल का नाम तय हो जाने के बाद नई संभावना यह नजर आ रही कि पू्र्व मंत्री डॉ. चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं। हालांकि प्रदेश के कुछ महंत समर्थक उनके गृह मंत्री जैसी बड़ी जगह पर बैठने की संभावना जता रहे, लेकिन मुद्दा वरिष्ठता का है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पद के चार दावेदारों भूपेश बघेल, टी.एस. सिंहदेव एवं ताम्रध्वज साहू में राजनीति के मंच पर सबसे ज्यादा वरिष्ठता डॉ. महंत की है। भूपेश बघेल स्वयं उन्हें चरण भैया कहकर संबोधित करते हैं।
चूंकि अब भूपेश बघेल का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया ऐसी स्थिति में क्या महंत को उनके नीचे रहकर काम करना स्वीकार होगा यह एक प्रश्न राजनीतिक हल्कों में खड़ा है। कांग्रेस के भीतर अंदरुनी चर्चाएं जो चल रहीं उसमें यह भी जिक्र होता नजर आ रहा है कि डॉ. महंत को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
यह भी उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष के लिए सत्यनारायण शर्मा एवं रविन्द्र चौबे जैसे बड़े नाम पहले से चर्चा में हैं। 

Related Articles

Back to top button