छत्तीसगढ़

रायगढ़ : पुलिस अधिकारी की लापता हुई बेटी की लाश नदी में मिली

रायगढ़ । जूटमिल चौकी के ग्राम बोदा टिकरा में केलो नदी में प्लाटून कामांडर की चार दिन से लापता युवती की लाश तैरती बरामद किया गया है। वही तैरती लाश मिलने से पुलिस महकमे से लेकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी जांच पड़ताल करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक सीमन्त खूंटे पिता चिंता मनी खूंटे उम्र 22 वर्ष उर्दना पुलिस लाइन निवासी है। जो कैरियर नर्सिंग कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है । वही लड़की के पिता पुलिस विभाग में प्लाटून कमांडर है।
पिता ने बताया कि बेटी को कुछ दिन पहले मोबाइल छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा था, उसके बाद लडक़ी अपनी स्कूटी लेकर कॉलेज जाने के नाम से निकली और घर वापस नही आई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती पांच दिनों से लापता भी थी, जिसकी गुम होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। युवती द्वारा सुसाइड नोट में लिखा कि मम्मी पापा भैया भाभी आई एम सॉरी, मैं आपकी अच्छी बेटी नही बन सकी।
बहरहाल मामले की जांच पड़ताल जिला पुलिस टीम कर रही है। वही मौके पर एडिशनल एसपी, कोतवाली थाना प्रभारी, जूटमिल चौकी प्रभारी व पुलिस टीम मौजूद थी। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
– युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट पांच दिन पहले कोतवाली में परिजनों दर्ज कराया था। वही दोपहर तीन बजे लाश केलो नदी बोदा टिकरा में मिला है, सभी पहलुओं ओर जांच की जा रही है। – हरीश राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

Related Articles

Back to top button