छत्तीसगढ़

पंच सरपंच सम्मेलन में प्रतापपुर अम्बिकापुर घटिया निर्माण कार्य की मन्त्री टीएस सिंहदेव से शिकायत

प्रतापपुर : खडगावा अंबिकापुर सड़क मार्ग मे हो रहे घटिया निर्माण की शिकायत प्रतापपुर में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव् एवम शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय से ज्ञापन सौपकर अनियमिता की शिकायत कर काम बंद कराकर गुणवत्ता की जाँच कराने की मांग ग्रामीणों ने की है।
प्रतापपुर कल्याणपुर अम्बिकापुर सडक निर्माण का कार्य गाबर कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है, शासन के दिशा निर्देशों को ताक में रखकर ठेकेदार के द्वारा करा रहे निर्माण कार्य में लगातार अनियमिता की धूल से मानव जीवन को स्वास संबंधित गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को आवागमन में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस रास्ते में चलने वाले वाहन आए दिन धूल के वजह से रोजाना दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं जिससे जान माल की हानि हो सकती है, ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है रास्ते में जहां पर भी पुल पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है वहां किसी भी प्रकार का रेडियम रहित बोर्ड नहीं लगाया गया है , जिससे दुर्घटना घटने का खतरा हमेशा बना हुआ है आए दिन समाचार पत्रों में छप रहे खबर और हो रहे शिकायत के बाद भी सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता एवं घटिया निर्माण का अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी कार्यवाही नहीं होने से ठेकेदार द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत कर मनमाने तरीके से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है सड़क किनारे बनाई जा रही नालियों में अभी से दरार पड़नी शुरू हो गई हैं इसी रास्ते से अधिकारीयो एवम मंत्रियों का आना-जाना लगा रहता है
कुछ दिन पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय पुलिसिंग कार्यक्रम में प्रतापपुर से केरता जा रहे थे इसी बीच धर्मपुर के पास उड़ती धूल से कुछ दिखाई न देने के कारण प्रोटोकाल में लगी टाटा सफारी गाड़ी इनोवा से टकराते टकराते बच गई थी उसके बाद
लोगो ने विरोध कर लगातार अनियमिता की सिकायत कर ईस्थनीय मंत्री प्रेमसाय से मौखिक रूप से सिकायत कर मामले को अवगत कराया था।
रोड निर्माण में किया जा रहा मिक्सवेट में गिट्टी की मात्रा कम एवम घटिया क़्वालिटी की गिट्टी का उपयोग – रोड निर्माण में यूज किया जा रहा मिक्सवेट जो कि काफी घटिया है जिसमे मानक के अनुरूप गिट्टी की मात्रा का उपयोग नही के बराबर किया जा रहा है जिससे डामरीकरण किये गए रोड में कई जगह दब गई थी और जिससे घटिया निर्माण की पोल खुल गई थी जिस घटिया गिट्टी के उपयोग में पूर्व में लोगो एवम अधिकारीयो ने गिट्टी को सड़क से हटाने के निर्देश दिए थे जिसमे जाँच में गिट्टी की क़्वालिटी भुस भूसा पत्थर होने के कारण जाँच में फैल हो गयी थी पर मिली भगत कर ठेकेदार द्वारा गिट्टी को फिर से बिछाया गया भुस भूसा पत्थर होने के कारण गिट्टी फुट कर डस्ट में तब्दील हो गयी है
कई जगह डायवर्सन बिना बनाये रोड को बीच मे खोद कर आधा अधूरा छोड़ देने से हो रही दुर्घटना – प्रतापपुर कल्याणपुर अम्बिकापुर मार्ग में ठेकेदार की लापरवाही से बीच रोड में गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है जिसमे किसी प्रकार का डायवर्सन का बोर्ड नही लगा है इससे पूर्व में प्रतापपुर एसडीएम जगरनाथ वर्मा ने मीटिंग लेकर सड़क लोक निर्माण के अधिकारियों एवम ठेकेदार की मीटिंग लेकर गुणवत्ता मानक एवम डायवर्सन वाली जगह में रेडियम रहित बोर्ड लगाकर लगातार पानी का छिड़काव कर सड़क का निर्माण करने को कहा था, पर ठेकेदार पर इसका कोई असर नही पड़ा जिससे ग्रामवासियों एवम राहगीरों में रोष है जिसमे सबसे ज्यादा परेशानी गन्ने से लोड ट्रेक्टर चालको को हो रही है रोड को बीच मे आधा अधूरा कोड कर छोड़ देने से जमीन तिरछी हो गई है और ट्रैक्टर एवम गाड़िया रोज पलट रही है घटिया निर्माण का भेंट चढ़ता प्रतापपुर कल्याणपुर अम्बिकापुर मार्ग – लोगों ने बताया कि जो रोड का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है उसमे काफी अनियमिता है ये सड़क ज्यादा दिन तक नही चलेगी कई बार हम लोगों के द्वारा अधिकारीयो से सिकायत किये जाने के बाद भी अधिकारी मोके पर आकर औपचारिकता पूरी कर अस्वासन देकर चले जाते है। इसी लिए आज तक ठेकेदार द्वारा मनमौजी तरीके से काम कर लीपा पोती कर काम को बढ़ाया जा रहा है । लोगो ने बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता के हिसाब से एवम पूर्व में मीटिंग लेकर प्रतापपुर के पूर्व एसडीएम जगरनाथ वर्मा द्वारा दिये गए निर्देश के अनुरूप कार्य नही किया गया तो क्लेक्टर को ज्ञापन सौपकर चक्का जाम करेगेनाली निर्माण में भारी अनियमिता आई सामने बनने से पहले टूटने लगी है नाली – प्रतापपुर अम्बिकापुर सड़क निर्माण के साथ साथ ठेकेदार द्वारा नाली का निर्माण भी कराया जा रहा है। नाली बनने से पहले टूटने लगी है। नाली में कई जगह दरार आ गई है, नाली के ढकन में जो ढलाई की जारही है वो भी कई जगह से टूट गई है कम मात्रा में सीमेंट एवम छड़ का उपयोग करने से नाली काफी कमजोर हो जा रही है शासन के पैसे का हो रहा दुरुपयोग लोगो की मनसा पर फिर रहा पानी – लोगो के कई वर्षों के अथक प्रयास के बाद जर्जर हो चुके अम्बिकापुर कल्याणपुर प्रतापपुर मार्ग स्वकृत हुआ था पर ठेकेदार एवम अधिकारियों द्वारा मिली भगत कर सिर्फ काली परत चढ़ाई जा रही है जिसमे से गिट्टी अभी से उखड़ने लगी है

Related Articles

Back to top button