नेशनल

ट्रेन में सफर करने से पहले जरूर पढ़े यह खबर : करीब 38 ट्रेनें रहेंगी रद्द

रायपुर । सफर के लिए मन बना रहें है तो खबर पढ़ लें। दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत विभिन्न सेक्शनों में संरक्षा से संबंधित एवं आधुनिकीरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते अलग-अलग तारीख को करीब 38 ट्रेनें रद रहेंगी। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर जाने वाली लम्बी दूरी की कुछ एक्सप्रेस एवं पैसेंजर गाडियों को रदद किया जा रहा है।
रदद होने वाली गांडियों-
1 दिनांक 09 से 28 फरवरी, 2019 तक झारसुगुडा से चलने वाली 58117 झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर रदद रहेगी।
2 दिनांक 10 फरवरी से 01 मार्च, 2019 तक गोंदिया से चलने वाली 58118 गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर रदद रहेगी।
3 दिनांक 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 फरवरी, 2019 को टाटानगर से चलने वाली 22886 टाटानगर-कुर्ला अंत्योदय एक्सप्रेस रदद रहेगी।
4 दिनांक 12, 16, 19, 23, 26 फरवरी एवं 02 मार्च, 2019 को कुर्ला से चलने वाली 22885 कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रदद रहेगी।
5 दिनांक 11, 18 एवं 25 फरवरी, 2019 को नांदेड से चलने वाली 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
6 दिनांक 13, 20 एवं 27 फरवरी, 2019 को सांतरागाछी से चलने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रदद रहेगी।
7 दिनांक 15 एवं 22 फरवरी, 2019 को हावडा से चलने वाली 12870 हावडा-मुम्बई एक्सप्रेस रदद रहेगी।
8 दिनांक 17 एवं 24 फरवरी, 2019 को मुम्बई से चलने वाली 12869 मुम्बई- हावडा एक्सप्रेस रदद रहेगी।

Related Articles

Back to top button