छत्तीसगढ़

केन्द्रीय अधिकारियों ने तेलीबांधा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया अवलोकन

जैविक तकनीक से पानी साफ करने की प्रक्रिया को बेहतर बताया

रायपुर। भारत सरकार के अंतर्गत केन्द्रीय जहाजरानी मंत्रालय में संयुक्त सचिव रबीन्द्र अग्रवाल ने तेलीबांधा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण व अवलोकन किया। उन्होंने तालाबों के शुद्धिकरण के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इस पहल की तारीफ की और इस तरह की परियोजना को शहरी क्षेत्रों की मुख्य जरूरत बताया।श्री अग्रवाल केंद्र सरकार की जलशक्ति अभियान के अंतर्गत रायपुर जिले में संचालित कार्ययोजनाओं के निरीक्षण के लिए छत्तीसगढ़ के भ्रमण पर आज यहां पहुंचे। जल शुद्धिकरण, जल संरक्षण, और भू गर्भीय जल स्तर को बढ़ाने तेलीबांधा प्रोजेक्ट को नवाचार मानते हुए उन्होंने तेलीबांधा परियोजना को देश भर में एक माडल के रुप में चिन्हित किया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी और रायपुर नगर निगम देश भर में ऐसा पहली नगरीय निकाय है जिसने भू जल संरक्षण व आम निस्तारी के लिए एक साथ 45 तालाबों के संरक्षण और शुद्धिकरण की ठोस कार्ययोजना निर्धारित की है। इस दौरान रविन्द्र अग्रवाल के साथ रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अविनाश भोई और भेल के परियोजना विभाग के उप महाप्रबंधक थोरात सी एल, जल संसाधन विभाग ,नगर निगम,स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्हें अवगत कराया गया कि रायपुर के 48 तालाबों को पुनर्जीवित किए जाने हेतु प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Related Articles

Back to top button