छत्तीसगढ़

टाल में लगी आग, लाखों रुपयों की इमारती लकड़ी जलकर खाक

यहां सूखी इमारती लकडिय़ां बड़ी तादात में रखी हुई थीं

रायगढ़। शहर के जूट मिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक लकड़ी टाल में अचानक आग लग गई। यहां सूखी इमारती लकडिय़ां बड़ी तादाद में रखी हुई थीं। तेजी से फैलती आग ने पूरे टाल क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया। देखते-देखते वहां मौजूद सारी लकडिय़ां जलकर खाक हो गईं। फायर ब्रिगेड भी देरी से पहुंची। तब तक लकडिय़ां पूरी तरह से जल चुकी थीं।मिली जानकारी के मुताबिक ननसिया गांव स्थित लकड़ी टाल में शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। टाल के आस-पास बिजली आपूर्ति आपूर्ति के लिए अस्थाई पोल लगाकर उनके सहारे तार लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ। फायर ब्रिगेड टीम को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।

Related Articles

Back to top button