छत्तीसगढ़

बृजमोहन का बंगला खाली नहीं, सामाजिक कार्यकर्ता-प्रदर्शन, बंदी

रायपुर । पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा शंकर नगर स्थित सरकारी बंगला खाली न करने के विरोध में करीब दर्जनभर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को वहां विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए वे सभी बंगले के सामने धरने पर बैठ रहे थे, कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग है कि सरकार के मंत्री को आबंटित सरकारी बंगला जल्द खाली की जाए।
सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला के नेतृत्व में शहर के दर्जनभर सामाजिक कार्यकर्ता सुबह पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के शंकर नगर स्थित सरकारी आवास के सामने एकजुट हुए। इसके बाद वे सभी बैनर-पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना है कि यह बंगला सरकार के एक मंत्री रूद्रकुमार गुरु को आबंटित कर दिया गया है, इसके बाद भी इस बंगले को खाली नहीं किया जा रहा है।
उनका कहना है कि पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल सरकार में न होने के बाद भी सरकारी बंगले में काबिज हैं।

Related Articles

Back to top button