छत्तीसगढ़

एसआईटी ने पीएनबी से जप्त की 64 करोड़ की लोन फाइल

20 मई को कोर्ट में पेश होंगे एजीएम अग्रवाल

रायपुर। डीकेएस सुपरस्पेशलीटी अस्पताल के 64 करोड़ के घोटाले की जांच में एसआईटी ने पंजाब नैशनल बैंक के हैड क्वार्टर से लोन की फाइल की जब्त की। डीकेएस के लोन की 105 पन्नों की फाइल को खंगालने करीब दो घंटे लगे। 20 मई को रायपुर कोर्ट में पेश होंगे बैंक के एजीएम सुनील अग्रवाल।
डीकेएस के लोन की करीब 20-25 पन्नो की फाईल को खंगालने टीम को पुलिस को करीब दो घंटे वक्त लगा। दिल्ली में गिरफ्तार पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल के बाद रायपुर पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है। सुनील अग्रवाल 20 मई को रायपुर कोर्ट में उपस्थित होंगे। पुलिस उसी समय कोर्ट से उन्हें रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। कटोरातालाब पीएनबी के हेड क्वार्टर कल दोपहर बाद पुलिस की टीम पहुची थी बैंक के अधिकारियों से भी पूछताछ की गई। डीकेएस मामले की जांच कर रहे आजाद सीएसपी नसर सिद्दीकी ने कहा कि लोन से संबंधित 20 से 25 पन्ने लोन से संबंधित मिले है। अधिकारियों से भी पूछताछ की गई है। पन्नो के आधार पर देखा जाए तो लोन देने के मापदंडों का पालन नही किया गया है दस्तावेज अधूरे हैं।

Related Articles

Back to top button