नेशनल

नरेंद्र तोमर ने टीएमसी को कहा- बंगाल को वापस करने चाहिए सभी केंद्रीय फंड

पश्चिम बंगाल सरकार प्रधानमंत्री किसान योजना को लागू करना नहीं चाहती। जिसे लेकर केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल को सभी केंद्रीय फंड वापस करने के बारे में सोचना चाहिए। एनडीए के नेतृत्व वाली इस योजना के तहत किसानों को तीन किश्तों में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
तोमर ने कृषि अर्थव्यवस्था में मुद्दों के समाधान के लिए राज्यों के साथ काम करने की बात कही । उन्होंने बताया कि कैसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार द्वारा एनडीए की योजनाओं को लागू न करने की वजह से मुश्किल होती है। उन्होंने कहा, ‘यह एक घटिया राजनीति है। पश्चिम बंगाल सभी दूसरे फंड का इस्तेमाल कर रहा है। क्या वह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना या मनरेगा की धनराशि या आजीविका निधि का धन लौटाएंगी?’
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में तोमर ने मध्यप्रदेश के कांग्रेस मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला किया। तोमर मध्यप्रदेश के मोरेना से ताल्लुक रखते हैं। भाजपा के दो विधायकों द्वारा कांग्रेस के पक्ष में विधानसभा में वोट देने को लेकर उन्होंने दावा किया कि कमलनाथ की सरकार बिलकुल कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की तरह गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों विधायक अब भी पार्टी के साथ हैं।
तोमर ने कहा, ‘भाजपा विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। न ही उन्होंने स्पीकर को पत्र लिखकर कहा है कि वह अब भाजपा के साथ नहीं हैं। कमलनाथ सरकार ठीक तरह से काम नहीं कर रही है। मैं यही कहना चाहता हूं। भ्रष्टाचार बढ़ चुका है। चीजें नियंत्रण से बाहर हो रही हैं और राज्य में अराजकता है।

Related Articles

Back to top button