छत्तीसगढ़

कपड़ा कारोबारी को पार्टनर ने लगाया 81 लाख का चूना

रायपुर । तेलीबांधा के एक माल में ब्रांडेड कपड़ों की शाप चलाने वाले कारोबारी से उनके ही साझेदार ने धोखाधड़ी की और पार्टनरशिप फर्म के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर व्यापार भी अपने नाम कर लिया। स्टोर में 81 लाख का माल था, इसलिए कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की। जांच में शिकायत सही पाई जाने पर कोतवाली थाने में केस दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि समता कालोनी के किशोर कुंदनानी और भाई खुशीराम की फेसिका मल्टीट्रेड नाम से कंपनी है। इसके 75 फीसदी शेयर खुशीराम के पास थे। 25 फीसदी शेयर डीडीनगर इंद्रप्रस्थ के सुरेश निहिचलानी और उसके भाई विजय निहचलानी के पास थे। सुरेश और खुशीराम दोस्त है। कंपनी ने यूएस पोलो ब्रैंड की फ्रेंचाइजी लेकर तेलीबांधा के एक माल में दुकान खोली। 2012 में खुशीराम ने पार्टनर्स की सहमति से किशोर को कंपनी का डायरेक्टर बना दिया। 2015 में किशोर ने डायरेक्टर पद से हटने की इच्छा जाहिर की। विजय और सुरेश ने स्टांप पेपर में उनके दस्तखत ले लिए। साथ ही कोरे कागज में भी साइन करा लिया। दोनों भाइयों ने कहा कि नोटरी से उनके नाम से इस्तीफा लिखवाकर कंपनी जमा कर लिया गया है। किशोर का आरोप है कि आरोपियों ने उनके हस्ताक्षर वाले दस्तावेज का दुरुपयोग किया। दस्तावेजों से अपने नाम का इकरारनामा बना लिया। कंपनी के शेयर और स्टाक भी हड़प लिए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने खुद की नई कंपनी बना ली। अब नई कंपनी से कारोबार कर रहे हैं। कंपनी में 81 लाख रुपए का स्टाक था। पुलिस ने जांच की। पता यह चला कि लेन देने कोतवाली परिक्षेत्र में हुआ है। इसलिए कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया। आरोपियों के घर और माल की दुकान में पड़ताल करने जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि दोनों ही गायब है। दोनों भाई अब आरोपी है। पुलिस उन्हें तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button