छत्तीसगढ़

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समेत 7 लोगों के खिलाफ 5 एफआईआर दर्ज

निवेश कंपनी के जरिए लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप

रायपुर। निवेश कंपनी के जरिए लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और पूर्व महापौर मधुसूदन यादव समेत सात के विरुद्ध सिलसिलेवार पाँच एफआईआर हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह एफआईआर जिला सत्र न्यायालय राजनांदगाँव में दायर परिवाद पर जारी आदेश के बाद की गई है। यह सभी मामले निवेश कंपनी के बताए गए हैं, जिसमें निवेशकों से छल का मामला दर्ज किया गया है। राजनांदगांव, खैरागढ़, अंबाहगढ़ चौकी और लालबाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
यह सभी मामले निवेश कंपनी के बताए गए हैं, जिसमें निवेशकों से छल का मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि इन मामलों में कार्यवाही पर रोक लगाने की रिट दायर की गई थी जिसे हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया, पर अपील में सुको में जाने पर एक मामले में अभिषेक सिंह को राहत मिल गई। सुको ने ‘नो कोरेसिव एक्शनÓ का आदेश दे दिया। अभिषेक सिंह पर आरोप है कि, उन्होने अनमोल नामक चिट फ़ंड कंपनी का प्रचार किया। अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव समेत अन्य पर धारा 3,4,6 प्राईज चिट एंड मनीलांड्रिंग बैनिग एक्ट, निवेशकों की सुरक्षा एक्ट की धारा 10, धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button