छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। विधानसभा 19 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान सदन की छह बैठकें होंगी। पहले दिन सदन में दिवंगत सदस्य भीमा मंडावी व अन्य को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
सत्र के दौरान सरकार चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में है, जो लगभग 4500 करोड़ स्र्पये का हो सकता है।
वहीं विभिन्न भागों से जुड़े सात संशोधन विधेयक भी सदन में प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है। उधर, विपक्षी पार्टियां भी सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति बना रही हैं।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है, इसके लिए पार्टी ने प्रमुख विपक्षी भाजपा से भी सहयोग मांगा है। भाजपा इस विधायक दल की बैठक में फैसला करेगी। पार्टी के विधायक दल की बैठक भी शुक्रवार को ही प्रस्तावित है।

Related Articles

Back to top button