chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

रायपुर में चार साल के मासूम की हत्या , आरोपी पुलिस हिरासत में

अपहरण किए गए मासूम की मिली लाश

राजधानी रायपुर के उरला से अपह्रत 4 साल के मासूम की हत्या मामले के आरोपी पड़ोसी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के अनुसार आरोपी ने बेरला रोड के नवनारा खार में मासूम को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पुलिस ने मासूम हर्ष चेतन की जली हुई लाश बरामद की है। बतादें थाना उरला में दिनाँक 5 अप्रेल की रात्रि लगभग 8 बजे प्रार्थी पुष्पा चेतन व उसके पति जयेंद्र चेतन द्वारा सूचना दी गयी कि उसका पड़ोसी पंचराम सुबह 10 बजे उनके घर आया और उनके दोनों बेटों दिव्यांश 6 वर्ष और हर्ष चेतन 4 वर्ष घूमने के नाम पर अपनी बाइक में लेकर गया, लगभग आधे घंटे बाद दिव्यांश को घर लाकर छोड़ दिया और हर्ष चेतन 4 वर्ष को लेकर चला गया। काफी देर तक वापस नही आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की और रात्रि में पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर थाना उरला में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल अपहृत बच्चे और संदेही पंचराम की खोजबीन शुरू की। आस पास के cctv फुटेज खंगाले गए और सघन पूछताछ शुरू की गई , जानकारी मिली कि पंचराम ने उसी दिन दोपहर में अपनी बाइक दुर्ग में बेच दी है ,तकनीकी जानकारी के आधार पर पंचराम के महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली और तत्काल एन्टी क्राइम व सायबर यूनिट तथा थाना उरला की टीम रवाना हुई। महाराष्ट्र में पंचराम बार बार आरोपी अपना लोकेशन बदल कर लुक छिप रहा था। इसके बाद एक और बैकअप टीम रवाना किया गया टीम ने कल दिनाक 7 अप्रेल को रात्रि में नागपुर के पास पंचराम को ट्रेस कर हिरासत में लिया और पुछताछ शुरू किया . शुरू में पुलिस को गुमराह करने के बाद पंचराम ने अपराध कबूल लिया और बताया कि 5 अप्रेल को सुबह लगभग 10 -10:30 बजे बालक हर्ष चेतन को अपने साथ ले जाने के लगभग आधे घंटे बाद ही ग्राम हसदा जिला बेमेतरा के मरघट के पास ले जा कर हर्ष चेतन के ऊपर मिट्टी तेल डालकर उसकी हत्या कर दिया था और फरार हो गया था , आरोपी पंचराम के निशादेही पर बालक हर्ष चेतन का शव बरामद कर लिया गया है फोरेंसिक व पुलिस की टीम शव व घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है ,प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि इसके बाद वह प्रार्थी में बड़े बेटे की भी हत्या करना चाहता था , हत्या के कारण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button