छत्तीसगढ़

सड़क किनारे फल बेचने वाले का अपहरण, रात को नया रायपुर में छोड़ गए

रायपुर। राजधानी के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले सिविल लाइन से कारोबारी का अपहरण कर लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक भारत माता चौक के पास फल कारोबारी मोहम्मद मेहताब फल बेचता है जिसको सुबह करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार टाटा सफारी तेजी से आई और कार में सवार चार युवकों ने कारोबारी को उठाकर अपहरण कर फरार हो गये जब तक मौके पर मौजूद लोग समझ पाते तबतक सफारी गाडी तेजी से गायब हो गई।

स्थानीय लोगो से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाईन थाना पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाल तो उसमें से टाटा सफारी में बैठाते हुए 4 लोग दिखे उसी गाडी के नंबर पर पुलिस की कई टीमें रायपुर समेत दुर्ग भिलाई में अपहरणकर्ताओ की तलाश में जुटी थी तभी देर शाम अपह्त कारोबारी ने अपने भाई मोहम्मद नसीम को नया रायपुर स्थित जंगल सफारी के पास अपहरणकर्ताओ द्वारा छोडने की बात बताई जिसपर पुलिस की एक टीम ने नया रायपुर स्थित जंगल सफारी पहुंचकर कारोबारी को सकुशल बरामद किया और राहत की सांस ली।जब पीडित कारोबारी ने बताया कि व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते यूपी निवासी दो कारोबारी मोहम्मद अफजाल और मोहम्मद अमजद शेख ने अपने दो अन्य शातिर अपराधियो के साथ मिलकर किडनेप की साजिश रची तो पुलिस ने अपनी तलाश को तेज करते हुए दोनो आरोपियो मोहम्मद अफजाल और मोहम्मद अमजद शेख को भिलाई के चटाईशीट कैंप-2 इलाके से धरदबोचा और रायपुर लाई है।

आरोपियो ने पुछताछ में बताया कि वो भी यूपी से आकर शंकरनगर इलाके में ही फल का कारोबारी करते है लेकिन पीडित कारोबारी के चलते उनके फल नही बिक रहे थे जिसको लेकर कई बार आरोपियो ने फल कारोबारी को धमकाया था।जिसके बाद नही मानने पर भिलाई के ही 2 अन्य साथियो पंकज सोनी और हनी वासनिक के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी।.हालांकि दोनो आरोपी पंकज सोनी और हनी वासनिक फरार है और आदत्तन अपराधी है और 2 दिन पहले ही जेल से छुटे है।फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपहरणकर्ताओ के खिलाफ अपहरण,लुट और षड़यंत्र रचने की धाराओ में मामला दर्जकर आरोपियो से लुट के 30 हजार नगदी और टाटा सफारी जब्त कर ली है और फरार दोनो आरोपियो की तलाश में छापामार कार्रवाईयां कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button