पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, केबल वायर और AC हुआ जलकर राख
21.05.22। भिलाई पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की नेहरू नगर शाखा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गनीमत यह रही कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बैंक के अंदर से धुंआ निकलता हुआ देख लिया। इसके बाद तुरंत सुपेला पुलिस को फोन किया गया। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। इससे समय रहते आग को बुझा लिया गया और कोई बड़ा नुकसान नहीं होने पाया।
सुपेला पुलिस के मुताबिक सुबह उन्हें नेहरू नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आग लगने की सूचना मिली थी। घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम सूचना दी। दमकल कर्मियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फोम व पानी से आग को बुझाया। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। इससे बैंक के अंदर की केबल वायर और AC जल गई थी। गनीमत यह रही कि आगजनी में बैंक के कोई भी दस्तावेज नहीं जले हैं। सब सुरक्षित है। अगर यह आग फाइल वींग और आसपास तक पहुंचती तो बैंक का बड़ा नुकसान हो सकता था।