छत्तीसगढ़

लोकसभा निर्वाचन संदिग्ध लेन.देन पर नजर रखें बैंक अधिकारी. डॉ अलंग कलेक्टर ने ली बैंक अधिकारियों की बैठक

बिलासपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय अलंग ने आज मंथन सभाकक्ष में बैंक ए रेलव ेए इनकम टैक्सए डाक विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्बारा बैंक से वित्तीय लेन देन के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी संदेहास्पद जमा और निकासी पर लगातार नजर रखें। एक खाते से दूसरे खाते में कैश के बल्क ट्रांसफर पर भी विशेष ध्यान दें। यदि बैंक अधिकारियों को कोई ट्रांजेक्सन संदिग्ध लगे तो इसकी सूचना तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को दें। यदि अभ्यर्थी के खाते से एक लाख से अधिक का ट्रांजेक्सन होता है तो इसकी भी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। यदि खाते में 1० लाख रुपये अथवा उससे अधिक रकम नगद जमा हो तो उसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारियों को भी दें। यदि कोई व्यक्ति 5० हजार रुपये से अधिक की नगदी के साथ परिवहन करता है तो उसे उस राशि के वैध दस्तावेज साथ में रखने होंगे। लोकसभा निर्वाचन के अभ्यर्थियों को बैंकों में नया खाता खोलना होगा। अभ्यर्थी द्बारा निर्वाचन से संबंधित सभी खर्चे उसी खाते
से किये जाएंगे। डॉ अलंग ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्वाचन अवधि में मदिरा के अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर बीएस उइके ए सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावतए उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित अग्रवाल सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button