chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती

विधानसभा में गरमाया CG में बढ़ते अपराध का मामला, बृजमोहन बोले- रायपुर का नाम चाकूपुर हो रहा,

25.07.22| छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आज चौथा दिन है। आज के सत्र में विपक्ष ने राज्य सरकार को प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर घेरा। साथ ही सदन में जमकर हंगामा भी किया। शून्यकाल में बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने रायपुर में मुकबधिर का गला रेतकर नाबालिग लड़की द्वारा हत्या, अकलतरा दुष्कर्म मामला और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किया।

बीजेपी विधायकों ने हत्या, लूट और बलात्कार के मामलों को लेकर स्थगन के जरिये चर्चा की मांग की। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि उत्तरप्रदेश से आकर अपराधी यहां शरण ले रहे हैं। केवल दिखावे के लिए कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक होती है। किशोरों की हत्या में छत्तीसगढ़ देश में पहले नंबर पर है। सदन में बीजेपी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। हंगामे की वजह से विधानसभा की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर का नाम अब चाकूपुर लिखा जाने लगा है। लगातार अपराध बढ़ रहे है। इसे रुकने चाहिए नहीं तो प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button