अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला, कहा-‘लोकतंत्र की हत्या के लिए नियमों में संसोधन..
16.08.22| पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. प्रेस कांफ्रेंस में विधायक बृजमोहन ने कहा कि सरकार ने छत्तीसगढ़ सहकारिता संसोधन विधेयक लाया. यह विधेयक लोकतंत्र की हत्या है. संसोधन विधेयक पर दस्तखत नहीं करने की मांग हम राज्यपाल से भी करेंगे, क्योंकि इसके माध्यम से सहकारी समितियों, पैक्स के अधिकार सरकार छीनना चाह रही है.
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस सरकार ने 5 नए जिले बनाए, 5 जिलों में 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए अतिथियों की घोषणा नहीं की गई. सरकार को बताना चाहिए कि वो जिले बने भी है कि नहीं? सरकार डरी और घबराई है.
भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा, मोदी सरकार कुछ क्षेत्रों को कॉपरेटिव के लिए रखना चाहती है. हर गांव में पैक्स मॉडल पर काम हो रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोनयन और लोकतंत्र की हत्या के लिए नियमों में संसोधन किया और संसोधन विधायक लाया.