पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘बढ़ते अपराध को रोकने में सरकार नाकामयाब’
26.08.22| पूर्व मंत्री भाजपा नेता राजेश मूणत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को भाजयुमो के प्रदर्शन को रोकने पहली बार कंटेनर का इस्तेमाल किया गया. प्रदर्शन के बाद अब पुलिस प्रशासन और कांग्रेस मिलकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को बदनाम कर रहे हैं. फर्जी वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर रहे हैं. इसकी भाजपा और भाजयुमो निंदा करता है.
पूर्व मंत्री मूणत ने कहा, जब तक सरकार बदल नहीं देते, तब तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते कहा कि राजधानी में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. भाजपाइयों ने छग सरकार की नीतियों और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में 24 अगस्त को राजधानी में हल्ला बोला था. इस दौरान पहली बार कंटेनर का उपयोग किसी लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदर्शन को रोकने के लिए किया गया. फिर भी हमारे कार्यकर्ताओं ने धैर्य नहीं खोया. हमारे कार्यकर्ताओं ने कहा था कि हम सीएम निवास में झंडा लगा करके आएंगे और हमारे कार्यकर्ता उसमें सफल हुए.