कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही आएंगे छत्तीसगढ़
09.10.22|कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए अब सरगर्मी बढ़ गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख खत्म होने के बाद अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला तय है। चुनाव के संबंध में एक बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार खड़गे जल्द ही छत्तीसगढ़ आएंगे। वे यहां के प्रतिनिधियों से भेंट कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को मतदान है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए छत्तीसगढ़ से 307 प्रतिनिधि हैं, जो मतदान करेंगे। इसके लिए राजीव भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है। राजीव भवन में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल, प्रभारी महामंत्री (संगठन) अमरजीत चावला सहित सभी प्रतिनिधि वोट डालेंगे। 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन यह तय हो जाएगा कि पार्टी की कमान कौन संभालेगा।