chhattisgarhछत्तीसगढ़
इस साल औसत बारिश होगी अधिक, इस दिन छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगा मानसून
मानसून को लेकर मौसम विभाग ने अच्छी ख़बर बताई है। इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में 13 जून को आ रहा है। जैसे ही केरल में मानसून पहुंचेगा, वैसे ही अन्य राज्यों में भी इसकी शुरुआत हो जाएगी। प्रदेश के जगदलपुर में 13 जून को मानसून पहुंचेगा और राजधानी में ये 16 जून को दस्तक दे सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि- पिछले वर्षों की तुलना में इस बार अच्छी बारिश होगी और इसके 106 फ़ीसदी तक होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि- बारिश होने का इस मुख्य कारण एल नीनो होता है, जो इफ़ेक्ट डालता है। इस बार एल नीनो का प्रभाव कम हो गया है, यानी वो न्यूट्रल कंडीशन पर है, जिसकी वजह से इस बार किसानों के चेहरों पर रौनक और छत्तीसगढ़ में ख़ुशी की लहर दौड़ेगी।