Raipur Accident News: रायपुर-बलोदा बाजार मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 4 बच्चों समेत 13 की मौत, 11 घायल
Raipur Accident News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 बच्चों...

12, May, 2025 | रायपुर | Raipur Accident News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 बच्चों और 9 महिलाओं समेत कुल 13 लोगों की जान चली गई। इस टक्कर में 11 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। यह दुर्घटना रायपुर जिले के रायपुर-बलोदा बाजार मार्ग पर सारागांव के नजदीक एक ट्रेलर ट्रक और एक ट्रक के बीच हुई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चटौद गांव का एक परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बंसरी गांव गया था। लौटते समय, खरोरा थाना क्षेत्र के सारागांव के पास उनकी ट्रक की टक्कर एक ट्रेलर से हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रायपुर के जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि इस भीषण दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हैं। कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।