Police Warns Against Waterfall Activities: छत्तीसगढ़ के झरनों में नहाने या सेल्फी लेने पर अब होगी सख्त कार्रवाई, पुलिस ने दी जेल भेजने की चेतावनी
Police Warns Against Waterfall Activities: छत्तीसगढ़ में स्थित झरनों और प्राकृतिक स्थलों पर मस्ती करना अब भारी पड़ सकता है। विशेषकर वाटरफॉल्स के...

मनेंद्रगढ़। Police Warns Against Waterfall Activities: छत्तीसगढ़ में स्थित झरनों और प्राकृतिक स्थलों पर मस्ती करना अब भारी पड़ सकता है। विशेषकर वाटरफॉल्स के पास नहाना या सेल्फी लेना अब जेल तक पहुंचा सकता है। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले की पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि झरनों में नहाने या खतरनाक पोज़ में सेल्फी लेने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
बढ़ते हादसों के बाद प्रशासन हुआ सख्त
जिले के प्रमुख जलप्रपात जैसे अमृतधारा, रमदहा और कर्म घोंघा वाटरफॉल्स हर साल सैकड़ों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। लेकिन इन झरनों में नहाते वक्त या फोटो-वीडियो बनाते हुए अक्सर जानलेवा हादसे हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए MCB पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।
अमृतधारा वाटरफॉल पर दो युवकों पर हुई कार्रवाई
हाल ही में पुलिस ने अमृतधारा वाटरफॉल पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया। तहसीलदार समीर शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में मनेंद्रगढ़ बस स्टैंड निवासी कृष गुप्ता (19 वर्ष) और लोको कॉलोनी निवासी मोहम्मद अरशद (20 वर्ष) को वाटरफॉल के बेहद करीब नहाते हुए पकड़ा गया।
पुलिस ने तत्काल उन्हें गिरफ्तार कर नागपुर थाने ले जाया, जहां परिजनों के अनुरोध पर कड़ी समझाइश देने के बाद उन्हें छोड़ा गया। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही फिर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पर्यटकों से पुलिस की अपील
पुलिस और प्रशासन की ओर से पर्यटकों से अपील की गई है कि वे वाटरफॉल्स के पास सुरक्षा नियमों का पालन करें और झरनों का आनंद सुरक्षित दूरी से लें। किसी भी तरह की लापरवाही या स्टंटबाज़ी जानलेवा साबित हो सकती है।
अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में झरनों और नदी क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जाएगी और यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित क्षेत्र में नहाते या वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया, तो कानूनी कार्रवाई तय है।
छत्तीसगढ़ के सुंदर लेकिन संवेदनशील प्राकृतिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह सतर्क है। लोगों से अपील की गई है कि वे प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें, लेकिन अपनी और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारी से व्यवहार करें। वरना अगली सेल्फी की कीमत जेल की सलाखों के पीछे चुकानी पड़ सकती है।