छत्तीसगढ़

बजाज, और सुधीर अग्रवाल बने पीसीसीएफ

रायपुर, 8 फरवरी। भारतीय वन सेवा के अफसर एसएस बजाज, और सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदोन्नत हो गए हैं। इसी तरह मुख्य वन संरक्षक संगीता गुप्ता को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।

सीएस अमिताभ जैन की अध्यक्षता में सोमवार को आईएफएस अफसरों के पदोन्नति के लिए कमेटी की बैठक हुई। बैठक में 88 बैच के आईएफएस एसएस बजाज, और सुधीर अग्रवाल को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ)के पद पर पदोन्नति देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।

बजाज लघु वनोपज संघ में एडिशनल एमडी के पद पर हैं। एडिशनल एमडी के पद को पीसीसीएफ के समकक्ष वेतनमान का घोषित किया गया है। कैबिनेट ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। बजाज लघु वनोपज संघ में एडिशनल एमडी के पद पर रहेंगे। वे जून में रिटायर होने वाले हैं। इससे परे सुधीर अग्रवाल एडिशनल पीसीएफ (बजट) के पद पर हैं, और पदोन्नति के बाद वर्किंग प्लान का भी प्रभार दिया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में सीसीएफ संजीता गुप्ता को एडिशनल पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नति दी गई है। यही नहीं, सीएफ राजेश चंदेले, और नावेद शुजाउद्दीन को सीसीएफ के पद पर पदोन्नति दी गई है। खास बात यह है कि चंदेले को अनिवार्य सेवानिवृत्त देने की सिफारिश की गई थी, लेकिन केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को अमान्य कर दिया था। ईओडब्ल्यू में भी चंदेले के खिलाफ प्रकरण दर्ज है, लेकिन उन्हें वहां से क्लीन चिट मिल गई है। इन सबके बाद अब उन्हें पदोन्नति भी मिल गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button