chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती

सीएम बघेल ने कहा -‘झीरम घाटी में अभी तक न्याय नहीं मिला, इस बात का अफसोस…’

24.04.23| झीरम घाटी हमला का कल 10वीं बरसी है इसपर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि झीरम घाटी में अभी तक न्याय नहीं मिला है, इस बात का अफसोस हमें है दुख है. और यह हमारे लिए एक भावनात्मक मामला है कि न्याय उस पीड़ित परिवार को मिलना चाहिए, अन्य दिवंगत आत्माओं को मिलना चाहिए जो अभी तक नहीं हो पाया है इस बात का दुख हमें है.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान दिया था कि हिम्मत है तो छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बजरंग दल को बैन करके के दिखाए तो नतीजे समझ में आ जाएंगे. उनके इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बजरंगबली अलग है और बजरंग दल अलग है. यह विश्व हिंदू परिषद के संगठन है. सीएम ने आगे कहा कि बैन करने की जरूरत जहां होगी वहां-वहां कर रहे हैं, हमें जरूरत नहीं है. हमें ना धमकी देने की बात है ना चुनौती देने की बात है. बृजमोहन अग्रवाल जबरदस्ती उकसाने वाली बात क्यों कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button