छत्तीसगढ़राजनीती

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर संदेह, कांग्रेस नेता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिले

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने
आज रात आठ बजे मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने कुछ जिलों के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए निराकरण
के लिए अपनी बात रखी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विश्वास दिलाया कि मतगणना स्थलों पर तगड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।
जिन बिन्दुओं की ओर
प्रतिनिधि मंडल ने ध्यान दिलाते हुए ज्ञापन दिया है उन बिन्दुओं पर तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की
जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि
मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय तगड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश के 27 जिलों में कहीं पर भी मतगणना स्थलों की सुरक्षा के लिए कोई भी कमी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं पूर्व मंत्री डॉ चरणदास महंत शामिल थे।

Related Articles

Back to top button