SAURABH AHUJA ED RAID | शादी में ईडी की रेड के बाद भिलाई कारोबारी सौरभ आहूजा के भाई को समन ..

रायपुर/भिलाई, 4 जुलाई 2025। राजस्थान के जयपुर में चल रही एक भव्य शादी उस समय सनसनी में बदल गई, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेयरमाउंट होटल में अचानक छापा मार दिया। यह विवाह समारोह भिलाई के कारोबारी सौरभ आहूजा का था, लेकिन ED की दबिश के बाद वह दुल्हन को मंडप में छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सौरभ आहूजा पर ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े घोटाले में संदेह –
सूत्रों के अनुसार, ED को शक है कि यह शादी एक बहाना मात्र थी, जिसके ज़रिए सौरभ आहूजा प्रभावशाली लोगों से नेटवर्किंग करना चाहता था। एजेंसी उसे लंबे समय से ट्रैक कर रही थी और यह कार्रवाई ऑनलाइन बेटिंग एप घोटाले की जांच का हिस्सा है।
शादी में हड़कंप, परिवार भिलाई लौटा –
छापे के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया। सौरभ आहूजा का परिवार जयपुर से लौटकर भिलाई के वैशाली नगर स्थित निवास पर पहुंचा, जहां शुक्रवार को ED ने समन भेजा। इसके बाद सौरभ के बड़े भाई को रायपुर स्थित ED कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया।
मीडिया पहुंची दुर्ग स्थित घर –
मीडिया की टीम दुर्ग में सौरभ के घर पहुंची, लेकिन वहां मौजूद परिजन किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बचते नजर आए। जांच एजेंसी अब सौरभ आहूजा की तलाश में जुटी हुई है, जिसे “शादी से फरार दूल्हा” कहा जा रहा है।



