नेशनल

PM मोदी आज आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक दौरे पर

पूर्वी भारत के विभिन्न राज्यों के दो दिवसीय व्यस्ततम दौरे के दौरान तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी और कांग्रेस को उनके गढ़ों में समेटने की कोशिश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ‘मिशन दक्षिण भारत’ का अलख जगाएंगे। पीएम मोदी मोदी रविवार को आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला एवं लोकार्पण करने के बाद सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के गुंटूर एवं तमिलनाडु के तिरुप्पुर के पेरुमानल्लूर गांव में परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शाम में जनता दल (एस) -कांग्रेस गठबंधन शासित कनार्टक के हुबली में रैली को संबोधित करेंगे।
मार्च 2018 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (यूपीए) से एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के बाहर निकलने के बाद से प्रधानमंत्री की आंध्र प्रदेश की पहली यात्रा क्षेत्रीय पार्टी और कांग्रेस की ओर बड़े विरोध प्रदर्शन प्रयासों के बीच होगी। नायडू ने शनिवार को कहा कि हम सभी को एकजुट होकर उनकी (पीएम मोदी की) यात्रा और उनके विश्वासघात का विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा,“आंध्र को विशेष दर्जा देने का अपना वादा तोड़ने के बाद मोदी आंध्र प्रदेश में कैसे पैर रख सकते हैं?”हालांकि, बीजेपी की राज्य इकाई ने कहा है कि टीडीपी को डर है कि प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री को बेनकाब करेंगे क्योंकि वह सभाओं में 2014 से आंध्र प्रदेश को दी जाने वाली धनराशि और अन्य मदद के बारे में बताएंगे।

Related Articles

Back to top button