नेशनल

Ahmedabad Air India Plane Crash: उड़ान भरने के 1 मिनट के भीतर 650 फीट पर आई तकनीकी खराबी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी जानकारी

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर...

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम जानकारियां साझा कीं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि विमान में 650 फीट की ऊंचाई पर तकनीकी खराबी आई थी, जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी कॉल दी, लेकिन संपर्क टूटने के कुछ ही सेकंड बाद विमान एयरपोर्ट से महज दो किलोमीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

टेक-ऑफ के एक मिनट बाद हादसा

मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने बताया कि विमान ने दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। टेक-ऑफ के तुरंत बाद 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही विमान असामान्य ढंग से ऊंचाई खोने लगा। पायलट ने उसी समय एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को पूर्ण आपात स्थिति (Full Emergency) की सूचना दी।

लेकिन ATC द्वारा जवाब की प्रतीक्षा के दौरान ही करीब 1:40 बजे विमान मेघानी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह स्थान एयरपोर्ट से केवल 2 किलोमीटर दूर था। हादसे के तुरंत बाद पूरे एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और सभी उड़ानों को रोक दिया गया। दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहा।

हादसे की पुष्टि और ब्लैक बॉक्स बरामद

केंद्रीय मंत्री नायडू ने बताया कि हादसे की सूचना मंत्रालय को दोपहर 2 बजे प्राप्त हुई। अग्निशमन दस्तों और बचाव टीमों ने शाम तक मौके पर आग पर काबू पाया। इसके अलावा, शुक्रवार शाम 5 बजे घटनास्थल से विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि हादसे की असली वजह सामने आने में अभी समय लगेगा, क्योंकि ब्लैक बॉक्स और अन्य सबूतों की फोरेंसिक जांच जारी है।

हादसे से पहले कोई खराबी नहीं थी

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, यह विमान इससे पहले पेरिस से दिल्ली और दिल्ली से अहमदाबाद की उड़ानें बिना किसी तकनीकी खराबी के पूरी कर चुका था। इसलिए हादसे से ठीक पहले आई तकनीकी खराबी ने सभी को हैरान कर दिया है। जांच कमेटी इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या टेक्निकल फॉल्ट अचानक उत्पन्न हुआ था या कोई सिस्टम पहले से प्रभावित था।

हादसे की जांच के लिए हाई-लेवल कमेटी गठित

सरकार ने इस बड़े हादसे की गंभीरता को देखते हुए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है। इसमें कई विशेषज्ञ एजेंसियां शामिल हैं, जो तकनीकी, मानव त्रुटि और अन्य संभावित पहलुओं की जांच करेंगी। कमेटी को तीन महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

हादसे ने पूरे देश को किया स्तब्ध

इस दुर्घटना में अब तक 265 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में शवों की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटनास्थल का दौरा किया और घायलों तथा मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

650 फीट की ऊंचाई पर आई अचानक तकनीकी खराबी ने देश की विमानन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां पूरी तत्परता से काम कर रही हैं। आने वाले दिनों में ब्लैक बॉक्स की रिपोर्ट और विस्तृत जांच से इस भयावह हादसे की असली वजह सामने आने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button