chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

BIJAPUR MAOIST ATTACK | पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या

 

बीजापुर. माओवादियों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाइयों के बावजूद बीजापुर जिले में उनकी सक्रियता थमने का नाम नहीं ले रही है। रह-रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर माओवादी इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में माओवादियों ने एक बार फिर निर्दोष ग्रामीण को निशाना बनाया है। पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, जिले के ग्राम कंचाल निवासी पूर्व सरपंच भीमा मड़कम (उम्र लगभग 40 वर्ष) की ग्राम काऊरगुट्टा में अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि भीमा मड़कम अपने खेत से लौट रहे थे, इसी दौरान घात लगाए बैठे माओवादियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि इस वारदात के पीछे माओवादियों का ही हाथ होने की पूरी संभावना है। फिलहाल परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पामेड़ थाना पुलिस सूचना के आधार पर घटना की तस्दीक में जुटी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पामेड़ से अतिरिक्त पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया है। इस मामले में एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने कहा कि विस्तृत जानकारी मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

इसी बीच पामेड़ थाना क्षेत्र के काऊरगुट्टा जंगल में सुरक्षा बलों के सर्चिंग अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक सामग्री, डेटोनेटर और अन्य उपयोगी सामान बरामद किए गए हैं। माओवादी डम्प की यह बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, हालांकि इस पर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button