भारत का करारा जवाब: ‘OPERATION SINDOOR’ में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, पाक-ओक्यूपाइड कश्मीर में मचाया कहर
OPERATION SINDOOR: आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए भारत ने सोमवार देर...

07, May, 2025 | नई दिल्ली। OPERATION SINDOOR: आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए भारत ने सोमवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सफल एयर स्ट्राइक की।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह ऑपरेशन रात करीब 1:44 बजे शुरू हुआ और बेहद सटीक रणनीति के तहत पूरा किया गया। बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में मौजूद आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया।
महत्वपूर्ण बात यह रही कि इन हमलों में कोई भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाना लक्ष्य नहीं था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भारत की यह कार्रवाई केवल आतंकवाद के खिलाफ थी – संतुलित और गैर-उत्तेजक।
यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के प्रतिउत्तर में किया गया, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी।
भारत सरकार ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति स्पष्ट है – आतंक का जवाब अब कार्रवाई से मिलेगा। ऑपरेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी एक प्रेस ब्रीफिंग में आज साझा की जाएगी।



