छत्तीसगढ़

अंतागढ़ प्रकरण में मंतूराम पवार के खुलासे के बाद कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में ईडी दफ्तर पहुंचे

रायपुर। अंतागढ़ प्रकरण में पूर्व विधायक मंतूराम पवार के खुलासे के बाद कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसजन सोमवार को पचपेड़ी नाका स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने ईडी अफसरों से इस पूरे मामले की जांच का आग्रह किया।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार ने नाम वापसी के एवज में साढ़े 7 करोड़ के लेन-देन का खुलासा किया है। उन्होंने इस सिलसिले में कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया है। यह पूरा लेन-देन और तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत के बंगले में हुआ था। ऐसे में ईडी को इस बात की पड़ताल करना जरूरी है कि आखिर इतनी राशि कहां से आई? उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े तत्कालीन सीएम डॉ. रमन सिंह, अजीत जोगी, राजेश मूणत, अमित जोगी और सीएम के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता से पूछताछ होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button