छत्तीसगढ़

एपीएल राशन कार्ड, अंतिम दिन भी शिविरों में भीड़ रही

रायपुर। नए एपीएल राशन कार्ड बनवाने शहर में लगाए गए शिविरों में सोमवार को अंतिम दिन भी भीड़ लगी रही। खासकर महिलाएं अपने बच्चों के साथ राशन कार्ड बनवाने के लिए घंटों जमी रहीं। कई जगहों पर गिनती के आवेदक पहुंचते रहे।
प्रदेश में पुराने राशन कार्ड के सत्यापन के बाद नए एपीएल राशन कार्ड बनाने का क्रम शुरू किया गया। 17 सितंबर तक आवेदन मंगाने के बाद भी भीड़ कम न होने पर अंतिम तारीख बढ़ाकर 23 सितंबर की गई। इस दौरान शहर के लाखों एपीएल परिवारों ने अपने आवेदन जमा किए। अंतिम दिन भी आवेदन जमा करने का क्रम जारी रहा। माना जा रहा है कि आवेदन जमा होने के बाद उनके कार्ड जल्द बनकर आ जाएंगे।
खाद्य अधिकारियों के मुताबिक नए राशन कार्ड बनने के पहले तक पुराने कार्डों से राशन का वितरण जारी रहेगा। एपीएल परिवारों को 10 रुपये प्रति किलो की दर से चावल का वितरण किया जाएगा। उनका कहना है कि आवेदन का सत्यापन 25-26 सितंबर को करने के बाद 30 सितंबर को दावा-आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। इसके बाद अंतिम रूप से पात्र लोगों से राशन कार्ड तैयार कर उसे नगरीय निकायों को भेज दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button