chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

पुलिस ने 10 ग्रामीणों को नक्सलियों का सहयोग करने के आरोप में किया गिरफ्तार

28.11.22| महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस ने नक्सलियों के दर्जनभर मददगार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीएलजीए सप्ताह शुरू होने से पूर्व कार्रवाई करते हुए 10 ग्रामीणों को नक्सलियों का सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक नक्सलियों द्वारा पीएलजीए सप्ताह मनाने का ऐलान किया गया है। इससे पहले पुलिस ने अंदरूनी इलाकों में गश्त तेज करते हुए नक्सलियों के करीबियों पर नकेल कसने का काम किया है। पुलिस का आरोप है कि पीएलजीए सप्ताह के दौरान नक्सली वसूली, रंगदारी, नक्सल स्मारक बनाने तथा पुलिस जवानों और अन्य लोगों पर हमला करते हैं।

नक्सली सरकारी गाडिय़ों को भी निशाना बनाते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने एकमुश्त 10 नक्सल समर्थकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सहयोगियों में चैनू कोमा आतराम, दानू जोगा आतराम, शामराव लखवा, संजय शंकर, किशोर लालू सोयाम, बाजू केये आतराम, मनीराम बंडू, जोगा कोरके, लालसू जोगी तलांडे व बजरंग बंडू मड़ावी शामिल हैं। सभी आरोपी गढ़चिरौली के अहेरी, ऐलमनार, एरमनाटोला तथा आलदंडी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार सहयोगियों के पास से नक्सल पत्रक, एसएलआर की काले रंग की मैकजीन, एसएलआर 7.62 एमएम के 19 नग जीवित कारतूस, दो भरमार बंदूक, दो मोटर साइकिल, कमांडो की हरी टी-शर्ट दो नग, एक लोअर पेंट तथा टार्च भी बरामद किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button