CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद, आज इन जिलों में आंधी-बारिश के आसार, IMD का अलर्ट जारी
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है। कई जिलों में..

रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है। कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
आज दोपहर बाद बदल सकता है मौसम
रविवार को दक्षिण बस्तर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रह सकती है। वहीं 12 से 14 मई के बीच मध्यम से तेज मेघ गर्जन की चेतावनी भी जारी की गई है। इससे अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में आंधी-तूफान, बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि के हालात बन सकते हैं। वहीं अगले चार दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
कहां-कहां हो सकती है बारिश
मौसम एक्सपर्ट्स ने बताया है कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं।
नोट: आम जनता को सलाह दी गई है कि वे मौसम के बदलाव को देखते हुए एहतियात बरतें और तेज आंधी-बारिश के दौरान बाहर निकलने से बचें।