Raipur News: रात 12 बजे के बाद भी चल रही थी हाइपर क्लब में पार्टी, पुलिस ने तत्काल कराया बंद
Raipur News: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित हाइपर क्लब में पुलिस ने शुक्रवार देर रात छापा मारकर उसे तत्काल बंद करा दिया। शहर...

11, May, 2025 | Raipur News: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित हाइपर क्लब में पुलिस ने शुक्रवार देर रात छापा मारकर उसे तत्काल बंद करा दिया। शहर में पब और नाइट क्लबों के संचालन का निर्धारित समय रात 11:30 बजे तक है, लेकिन हाइपर क्लब में रात 12 बजे के बाद भी गतिविधियां जारी थीं, जिसके कारण पुलिस ने यह कार्रवाई की।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा राजधानी में अवैध रूप से संचालित क्लबों के खिलाफ पुलिस को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। एनएसयूआई का आरोप है कि इस क्लब में न केवल नियमों का उल्लंघन हो रहा था, बल्कि नाबालिग युवाओं को भी प्रवेश दिया जा रहा था, जो कि एक गंभीर और चिंताजनक स्थिति है।
गौरतलब है कि हाइपर क्लब पहले भी कई विवादों में रहा है। अतीत में इस क्लब को लेकर गोली चलने की घटनाओं और नशीले पदार्थों के अवैध इस्तेमाल जैसी गंभीर शिकायतें सामने आ चुकी हैं।