Sushasan Tihar: CM साय का मुलेर गांव दौरा, इमली के पेड़ के नीचे लगी चौपाल, ग्रामीणों की समस्याएं सुन अफसरों को दिए त्वरित निर्देश
Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को 'सुशासन तिहार' के तहत दंतेवाड़ा जिले के...

15, May, 2025 | Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को ‘सुशासन तिहार’ के तहत दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित मुलेर गांव का दौरा किया। कभी नक्सल गतिविधियों के लिए कुख्यात यह गांव अब बदलाव की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने गांव के बीच स्थित एक इमली के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया।
खाट पर बैठकर सीएम साय ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज़ में महुआ और आम के पत्तों से बने हार और गौर मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया।
बच्चों से मुलाकात, बांटीं चॉकलेट
मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट बांटीं। इसके साथ ही उन्होंने गांव की राशन दुकान का जायज़ा लिया और PDS व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी, सख्त सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम और प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद थे। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी।
बदलाव का प्रतीक बना मुलेर
मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल प्रशासनिक उपस्थिति को दर्शाता है, बल्कि यह संकेत भी देता है कि सरकार अब नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास और विश्वास की नई नींव रख रही है। मुलेर जैसे गांव अब बदलाव की ओर बढ़ते छत्तीसगढ़ की तस्वीर पेश कर रहे हैं।